सुहाना खान ने लंदन में सिंपल लुक में भी ढाया कहर, फिदा हुए फैंस


सोशल मीडिया पर सुहाना खान की एक फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रही है.

सुहाना की ये फोटो उनकी कजिन बहन आलिया छिब्बा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

इस फोटो में सुहाना ने पेस्टल कलर का टर्टलनेक टॉप, कोज़ी जैकेट पहनी हुई है.

फोटो में सुहाना बेहद ही खूबसूरत फूलों का गुलदस्ता लेकर खड़ी हैं. 

इसके साथ ही सुहाना ने फोटो में गोल्डन कलर के हूप्स इयररिंग्स पहने हुए हैं.

इस फोटो में सुहाना  नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. इसके के साथ उन्होंने बालों में जूड़ा बनाया हुआ है.

सुहाना को अक्सर नो मेकअप लुक में देखा जाता है. शाहरुख ने बताया था कि सुहाना घर पर भी पजामे  में रहती हैं.

इस मामले में सुहाना अपनी मां गौरी पर गई हैं. गौरी को भी घर पर कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद है.

इस फोटो में गौरी खान का कैजुअल लुक देखने लायक है.फोटो में  उन्होंने बेज कलर की पैंट और फ्लोरल टॉप पहना हुआ है.