अपने फैशन सेंस के चलते सुहाना खान बी टाउन की फेमस स्टार किड्स में से एक हैं.
हाल ही में सुहाना खान का एयरपोर्ट लुक सामने आया है जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इस दौरान सुहाना खान को सुपर टाइट फिटेड ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस में देखा गया.
इस डीप वी नेक रिब्ड निट ड्रेस में सुहाना काफी सिंपल और क्यूट नजर आ रही है.
ड्रेस के साथ सुहाना ने लूई वीटॉन ब्रैंड का व्हाइट कलर का बैग कैरी किया हुआ है.
इसके अलावा सुहाना ने नेल्स में पिंक नेल पॉलिश लगाई थी.
मेकअप की बात करें तो सुहाना नो मेकअप लुक में नजर आई. सुहाना ने सिर्फ आंखों में ब्लेक कलर का आईलाइनर लगाया हुआ है.
ड्रेस के साथ सुहाना ने व्हाइट कलर के जूते पहने हुए थे.
सुहाना की सिंपल सी दिखने वाली ड्रेस की कीमत 32,000 रुपए हैं. साथ ही ड्रेस में दो गोल्ड-डायमंड शेप के बटन लगे हुए हैं.
अपने लुक को कंपलीट करने के लिए सुहाना ने कानों में गोल्ड के ईयररिंग्स पहने. साथ ही बालों को स्ट्रेट करके बीच की मांग निकाली.