23 Jan, 2023
(Credit: Instagram)
सुहाना खान ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में ढाया कहर, ग्लैमर में दी हीरोइनों को मात
सुहाना खान
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फेमस स्टार किड्स में से एक हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram)
22 साल की सुहाना खान बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
(Credit: Instagram)
सुहाना खान ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं.
(Credit: Instagram)
सुहाना खान ने इस फोटो में ब्लैक डीप नेक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है जो
एंटोनिया ब्रॉन्ज x क्लोदिंग ब्रांड की है और उसे
निकिता करिज्मा ने डिजाइन किया है.
(Credit: Instagram)
ब्लैक शिमरी बॉडी कॉन ड्रेस डीप नेक वाली है और उसे अल्टर नेक की तरह डिजाइन किया हुआ है.
(Credit: Instagram)
बालों को खुला ना रखकर बन बनाया हुआ है. न्यूड मेकअप से उनका लुक काफी सिंपल-सोबर लगा है. उनका मेकअप जेसीटाब्ला ने किया है.
(Credit: Instagram)
सुहाना ने ईयररिंग्स के अलावा कोई एसेसरीज कैरी नहीं की है. हाथ में मैचिंग का ब्लैक हैंडबैग कैरी किया है.
(Credit: Instagram)
कुछ दिन पहले सुहाना पिंक स्लीवलेस मिनी ड्रेस में भी दिखी थीं. उनके साथ उनकी मां गौरी खान भी ब्लैक गाउन में नजर आई थीं.
(Credit: Instagram)
सुहाना ने पिंक मिनी ड्रेस के साथ सिल्वर ईयर रिंग्स कैरी किए थे और बालों को पीछे की ओर खुला छोड़ा हुआ था. वह इस बार भी न्यूड मेकअप में नजर आई थीं.
(Credit: Instagram)
ये भी देखें
आलिया भट्ट के ITALY मेड डफल बैग ने लूटी लाइमलाइट, जानें कितनी है कीमत
ईशा अंबानी ने पति आनंद के साथ 'महाकुंभ' में लगाई थी डुबकी, पहनी इतनी महंगी ड्रेस
भारतीय डिजाइनर की साड़ी पहन PAK सुंदरी ने बॉलीवुड हीरोइनों को भी छोड़ा पीछे, PHOTOS
अंबानी परिवार की बहू ने आदर-अलेखा की मेहंदी में पहुंच बढ़ाई रौनक, लहंगे में लगीं खूबसूरत