By: Aajtak.in

सनी, बॉबी और अभय...करण की रिसेप्शन पार्टी में देओल ब्रदर्स में किसका लुक रहा दमदार?

(Credit: Instagram)

सनी देओल के बेटे करण अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं.

धर्मेंद्र के पोते की शादी

(Credit: Instagram)

रविवार को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन हुआ, जिसमें एक से बढ़कर एक सेलेब्रिटीज पहुंचे. 

मुंबई में हुआ रिसेप्शन

(Credit: Instagram)

सभी स्टार्स के साथ देओल ब्रदर्स सनी, बॉबी और अभय का लुक भी काफी दमदार रहा. 

(Credit: Instagram)

सनी देओल बेटे के रिसेप्शन में ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. वह काफी स्टाइलिश लग रहे थे.

(Credit: Instagram)

सनी देओल

सनी ने पार्टी में ब्लैक शर्ट के साथ ब्लेजर और मैचिंग का पैंट कैरी किया था. शॉर्ट हेयर में दमदार लुक सामने आया.

(Credit: Instagram)

बॉबी देओल भतीजे करण की रिसेप्शन पार्टी में काफी डैशिंग लग रहे थे.

(Credit: Instagram)

बॉबी देओल

बॉबी देओल ने पार्टी में व्हाइट शर्ट के साथ नेवी ब्लू कलर का ब्लेजर-पैंट कैरी किया था. ब्लैक शूज से लुक कंपलीट किया था.

(Credit: Instagram)

अभय देओल ने भतीजे के रिसेप्शन में पारंपरिक लुक रखा था.

(Credit: Instagram)

अभय देओल

अभय ने ब्लू कलर के नी लेंथ कुर्ता-पजामा के साथ ने नेवी ब्लू रंग की जैकेट और गॉगल्स कैरी किया था. ब्लैज मोजड़ी से लुक कंपलीट किया.

(Credit: Instagram)