Credit: Instagram
सनी देओल के बेटे करण अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं.
Credit: Instagram
18 जून, 2023 की सुबह करण और द्रिशा ने पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से शादी की और शाम को रिसेप्शन हुआ.
Credit: Instagram
संगीत, शादी और रिसेप्शन में यह न्यूलीवेड कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था.
Credit: Instagram
कपल की खूबसूरती के साथ उनका ड्रेसअप भी था जिसने उन्हें हर फंक्शन में अलग लुक दिया.
Credit: Instagram
करण देओल और द्रिशा का शादी के फंक्शंस में कैसा लुक रहा? एक नजर डाल लीजिए.
Credit: Instagram
द्रिशा ने रिसेप्शन में बेज कलर का एम्बलिश्ड लहंगा और कॉर्सेट टॉप पहना था.
Credit: Instagram
ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग का शीयर दुपट्टा भी कैरी किया था. मिनिमल मेकअप, ओपन वेवी हेयर-डू और डायमंड ज्वैलरी के साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स और चूड़ियों ने कुल को पूरा किया था.
Credit: Instagram
करण ने रिसेप्शन में काले रंग का टक्सीडो सेट पहना था, जिसके साथ उन्होंने व्हाइट शर्ट और बो कैरी की थी.
Credit: Instagram
द्रिशा ने शादी में सब्यसाची का डिजाइनर लाल रंग का लहंगा पहना था.
Credit: Instagram
भारी कढ़ाई वाली पैनल वाली स्कर्ट के साथ उन्होंने प्लंजिंग नेक ब्लाउज और दुपट्टे को एड किया था.
Credit: Instagram
पंजाबी चूड़ा, चोकर नेकपीस, झुमके और मांग टीका के साथ अपने लुक को पूरा किया था.
Credit: Instagram
शादी में करण ने सफेद बंद गला शेरवानी और गोल्डन पगड़ी पहनी थी. व्हाइट मोतियों की माला से ग्रूम लुक मिला था.
Credit: Instagram
संगीत में द्रिशा ने डिजाइनर राहुल मिश्रा का रॉयल ब्लू ऑफ-शोल्डर स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ लहंगा पहना था.
Credit: Instagram
ब्लू-टोंड दुपट्टे के साथ फ्लोरल प्रिंट ने उनकी ड्रेस को खूबसूरत लुक दिया था. मिनिमल ज्वेलरी के साथ उन्होंने लाइट मेकअप किया था
Credit: Instagram
अगर करण की बात करें तो उन्होंने संगीत में द्रिशा की हूबहू मैचिंग वाली शेरवानी पहनी थी.
Credit: Instagram