24 Sep 2024
By: Aajtak.in
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद के घर पिछले साल बेटी का जन्म हुआ था, जिसे उन्होंने 'राबिया' नाम दिया था.
Credit: Instagram/@reallyswara
स्वरा और फहाद की नन्ही परी 'राबिया' 1 साल की हो गई है. कपल ने अपनी बेटी का पहला जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया.
Credit: Instagram/@reallyswara
स्वरा ने राबिया के पहले बर्थडे के लिए एक बहुत बड़ी पार्टी रखी, जिसमें एक्ट्रेस और फहाद के परिवार वाले शामिल हुए.
Credit: Instagram/@reallyswara
एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वह अपनी बेटी का 2 टिअर केक कट कराती नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram/@reallyswara
तस्वीरों में स्वरा ने अपनी बेटी के चेहरे को हार्ट इमोजी से छुपा रखा है. राबिया ने पिंक कलर का क्यूट का फ्रॉक पहना है, जिसकी स्कर्ट पर डार्क पिंक कलर के फूल बने हैं.
Credit: Instagram/@reallyswara
वहीं स्वरा भास्कर को वाइट कलर की वी-नेक टॉप पहने देखा गया. उन्होंने इसे वाइट जींस के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram/@reallyswara
जहां स्वरा वाइट आउटफिट और नो-मेकअप लुक में खूबसूरत लगीं, वहीं वाइट शर्ट-ब्लू जींस में हैंडसम लगे.
Credit: Instagram/@reallyswara
फहाद अहमद को ब्लैक टी-शर्ट में भी स्पॉट किया गया. इसके साथ ही राबिया को भी ब्लूक जंपसूट में देखा गया.
Credit: Instagram/@reallyswara
राबिया की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@reallyswara