19 दिसंबर,2022

तमन्ना भाटिया ने कॉपी किया शिल्पा शेट्टी का स्टाइल, यूजर्स बोले... 

PC: viralbhayani

तमन्ना ने ब्लू और ब्लैक कलर की डेनिम जींस पहनी हुई थी.

PC: viralbhayani

इसके साथ ही तमन्ना ने ब्लू डेमिन जैकेट और इसके अंदर से ब्लैक कलर का टॉप पहना हुआ था. 

PC: viralbhayani

अपने इस आउटफिट के साथ तमन्ना ने ब्लैक कलर के हील्स पहने हुए थे. 

PC: viralbhayani

हेयरस्टाइल की बात करें तो इस दौरान तमन्ना खुले हुए बालों में नजर आईं.

PC: viralbhayani

अपने लुक को कंपलीट करने के लिए तमन्ना ने इस आउटफिट के साथ सुई-धागा ईयरिंग्स पहने हुए हैं. 

PC: viralbhayani

बता दें कि तमन्ना ने शिल्पा शेट्टी के स्टाइल को कॉपी किया है.

PC: viralbhayani

हाल ही में शिल्पा शेट्टी को अपनी डुअल टोन डेनिम जींस और ब्लैक टॉप के लिए काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. 

VC: instantbollywood

तमन्ना के इस स्टाइल को  लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है इसके बाद लोग तमन्ना और शिल्पा में तुलना करने लगे हैं.

लोगों का कहना है कि इस डेनिम जींस में तमन्ना का स्टाइल शिल्पा के मुकाबले काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है.