जालीदार ड्रेस में तमन्ना भाटिया का ग्लैमरस लुक, देख कर उड़ जाएंगे होश
तमन्ना भाटिया, साउथ और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की काफी फेमस एक्ट्रेस हैं.
तमन्ना भाटिया साउथ फिल्मों की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं.
तमन्ना भाटिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं.
तमन्ना ने इन फोटोज में सफेद जालीदार नेकलाइन और फुल स्लीव्स इनर पहनी है.
चमकीले नीले रंग की स्लीवलेस शॉर्ट ड्रेस के साथ पेयर किया है और उसकी लैपल कॉलर है.
नीले रंग की ड्रेस में कमर पर नीले रंग का बेल्ट बांधा हुई है. लैपल कॉलर, कमर के नीचे प्लेट्स और टियर डिटेल्स ने उनकी ड्रेस को अच्छा लुक दिया है.
तमन्ना ने इस ड्रेस को फैशन डिजाइनर हाउस मूनरे के कलेक्शन से लिया है और उनकी फैशन स्टाइलिस्ट शालीना नैथानी हैं.
पेस्टल ब्लू स्टिलेटोज और ब्लिंग सूत्र की फिंगर रिंग्स से तमन्ना ने अपने लुक को एक्सेसराइज किया है.
तमन्ना ने अपने बालों को एक तरफ खुला रखा हुआ है जिससे उन्हें अच्छा लुक मिला है.
मेकअप आर्टिस्ट बिली माणिक ने उन्हें फाइनल लुक देने में न्यूड आईशैडो, मस्कारा, आई लाइनर, कंटूरेटर और न्यूड लिपस्टिक का यूज किया है.