23 Aug 2024
By: Aajtak.in
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपना सिक्का चलाने वाली तमन्ना भाटिया जन्माष्टमी से पहले कृष्ण रंग में रंगी नजर आईं.
Credit: tamannaahspeaks/toraniofficial
तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह करण तोरणी के डिजाइन किए हुए लहंगों में मनमोहक लग रही हैं.
Credit: tamannaahspeaks/toraniofficial
एक लुक के लिए तमन्ना ने पेस्टल कलर का लहंगा चुना, जिसमें हल्के नीले और गुलाबी रंग का ब्लाउज था. इस ब्लाउज को सिल्वर पैटर्न और डिजाइन से सजाया गया है.
Credit: tamannaahspeaks/toraniofficial
तमन्ना ने इसे लाइट ब्लू स्कर्ट के साथ पेयर किया, जिस पर हाथों से सिल्वर धागों से कढ़ाई की गई थी. यह उनके लुक को शाही और खूबसूरत बना रहा था.
Credit: tamannaahspeaks/toraniofficial
उन्होंने सिल्वर बॉर्डर से सजा हुआ नीला दुपट्टा ओढ़ रखा था, जो उनके कंधों से खूबसूरती से गिर रहा था और उनके ग्लैमरस आउटफिट को पूरी तरह से कॉम्प्लिमेंट कर रहा था.
Credit: tamannaahspeaks/toraniofficial
तमन्ना ने इस पेस्टल लहंगे के साथ हरे पन्ने का सुनहरा चोकर हार, माथा पट्टी, मांग टीका और हाथ की जूलरी पहनी थी. इससे वह एक राजकुमारी की तरह दिख रही थीं.
Credit: tamannaahspeaks/toraniofficial
तमन्ना के दूसरे लुक की बात करें तो उन्होंने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था, जिसमें उनकी खूबसूरती निखरकर सामने आ रही थी.
Credit: tamannaahspeaks/toraniofficial
इस लहंगे पर तमन्ना ने वाइब्रेंट पिंक कलर का ब्लाउज पहना था, जिस पर गोल्डन धागों से बारीक कढ़ाई हो रखी थी.
Credit: tamannaahspeaks/toraniofficial
उनके लहंगा पर भी गोल्डन धागों और मोतियों का काम था. यह काम उनके लहंगे और लुक को बेहद शानदार बना रहा था.
Credit: tamannaahspeaks/toraniofficial
फूलों में ढकी तमन्ना ने लाल और सफेद कुमकुम से बिंदी और बाकी साज-सज्जा की हुई थी.
Credit: tamannaahspeaks/toraniofficial
उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए छोटा गोल टीका, हाथों में गोल्डन कड़े और पैरों में भारी पायल पहनी हुई थी.
Credit: tamannaahspeaks/toraniofficial