सेलिब्रिटी भागकर पहुंची कोर्ट मैरिज करने, हुई देर, ब्वॉयफ्रेंड को हुआ अफसोस, कहा- कुछ पैसे...

19 Dec 2024

By: Aajtak.in

मशहूर भारतीय इंफ्लुएंसर तान्या खानिजोव की शादी पिछले काफी समय से चर्चा में है. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ईशान से भागकर शादी रचाई है. 

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

दोनों ने अपनी शादी को एडवेंचरस बनाने के लिए कोर्ट मैरिज करने का प्लान बनाया. तान्या ने शादी की तस्वीरों संग कैप्शन लिखा, हमने घर वालों के साथ भागकर शादी की.

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

उनकी वायरल होती तस्वीरों के बीच अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति ईशान बताते नजर आ रहे हैं कि उनकी शादी नहीं हो पा रही थी. लेकिन ऐसा क्यों? चलिए जानते हैं. 

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

ईशा ने बताया कि उन्होंने शादी के लिए कोर्ट में एप्लिकेशन 30 दिन पहले डाल दी थी, लेकिन उन्हें शादी के लिए जो टाइम मिला था, वह उससे थोड़ा लेट पहुंचे थे. 

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

उन्हें बताया गया कि अगर 12:30 से पहले प्रॉसेस शुरू नहीं हुआ तो उनकी शादी को 4:30 बजे तक टाल दिया जाएगा. उनके मुताबिक कोर्ट मैरिज जितनी आसान लगती है उतनी होती नहीं है.

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

ईशान ने इस बात का भी अफसोस जताया कि काश वो दोनों अपनी शादी पर कुछ और पैसे खर्च करते और मैरिज रजिस्ट्रार को घर पर या फिर वेन्यू पर बुला लेते. 

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

हालांकि, उन्होंने शादी को बहुत ही सिंपल रखना चुना था. वे लोग कोर्ट टाइम से पहुंच गए थे और उनकी शादी का प्रॉसेस 12:30 से पहले शुरू हो गया था. 

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

इन सबके बाद भी उन्होंने और उनके घर वालों ने कोर्ट मैरिज को पूरा एंजॉय किया. बता दें, तान्या की शादी जितनी मजेदार थी उतनी ही खूबसूरत उनकी साड़ी थी. 

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

तान्या ने पिंक कलर की फ्लोरल साड़ी पहनकर शादी की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. साड़ी के चारों तरफ सीप वाला बॉर्डर लगा था, जो उनसे यूनिक लुक दे रहा था. 

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

ट्रैवल इंफ्लूएंसर ने अपने साड़ी को 3डी फूलों वाले सलीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था. इसके साथ ही उन्होंने हीरे, मोतियों वाली जूलरी कैरी की थी. 

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए तान्या ने ब्रेडेड बन वाला हेयरस्टाइल किया हुआ था. ये हेयरस्टाइल उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत लुक दे रहा था. 

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

तान्या की यह साड़ी महज 59,900 रुपये की है. जहां वह पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं, वहीं उनके पति ने ब्लश पिंक कलर का कुर्ता और वाइट पायजामा पहना हुआ था. 

Credit: Instagram/@tanyakhanijow