ट्रैवल इंफ्लुएंसर ने 'भागकर' की कोर्ट मैरिज, पिंक साड़ी में बनीं खूबसूरत दुल्हन

10 Dec 2024

By: Aajtak.in

भारत के मशहूर ट्रैवल इंफ्लुएंसर्स में से एक तान्या खानिजोव ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ईशान से शादी रचा ली है. 

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

40 से ज्यादा देश घूम चुकीं तान्या की शादी भी किसी एडवेंचर से कम नहीं थी. दरअसल, उन्होंने ईशान के साथ कोर्ट मैरिज की. 

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

हालांकि, उनकी फिल्मी शादी में एक ट्विस्ट था. जहां अमूमन कपल्स घरवालों से भागकर शादी करते हैं, वहीं तान्या और ईशान ने अपने घरवालों के साथ भागकर शादी रचाई. 

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

जी हां, व्लॉगर तान्या ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, हमने अपने परिवार के साथ भागकर शादी करने का फैसला किया. हमने बहुत सोचा कि हमारी जिंदगी का ये अहम दिन कैसा होगा. उसके बाद कोर्ट मैरिज का फैसला किया.

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

तान्या की इस फिल्मी शादी में उनका लुक कमाल था. उन्होंने ईशान की दुल्हन बनने के लिए डिजाइनर गजल गुप्ता की पिंक फ्लोरल साड़ी पहनी.  

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

उनकी फ्लोरल साड़ी बेहद खूबसूरत थी, जिसके एंड पर सीप वाला बॉर्डर लगा था. यह बॉर्डर साड़ी को यूनिक टच दे रहा था.

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

तान्या ने अपनी बेहद खूबसूरत साड़ी को 3डी फूलों वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. इस ब्लाउज में स्लीव्स की जगह ग्रीन..पिंक और वाइट कलर के मोतियों से बनी लेस लगी थी. 

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

इंफ्लुएंसर ने अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए हीरे, मोती और रत्न जड़ित 2 लेयर्ड नेकलेस, मांग टीका, कंगन और झुमके पहने. 

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

तान्या के लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम उनकी यूनिक ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल कर रही थी.

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

जहां तान्या पिंक फ्लोरल साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं, वहीं ईशान ब्लश पिंक कलर का कुर्ता और वाइट पायजामा पहन बेहद हैंडसम लगे. 

Credit: Instagram/@tanyakhanijow

तान्या और ईशान की ड्रीमी वेडिंग फोटोज में दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब लग रही है. दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं.   

Credit: Instagram/@tanyakhanijow