तेजस्वी प्रकाश ने पहनी ऐसी खास ड्रेस, देखते ही रह गए करण कुंद्रा
(Credit:Instagram/yogendrashah)बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
तेजस्वी प्रकाश बेहद स्टाइलिश हैं और उनका फैशन सेंस भी कमाल है.
तेजस्वी प्रकाश अक्सर अपनी ड्रेस और
लव-लाइफ के कारण चर्चा में बनी रहती हैं.
तेजस्वी प्रकाश ने फिल्म फेयर अवॉर्ड फंक्शन के दौरान बेहद खास ड्रेस पहनी थी.
तेजस्वी के इस थाई-हाई स्लिट बॉडीकॉन गाउन को जॉन और अनंत ने डिजाइन किया था.
तेजस्वी ने जो ड्रेस पहनी थी वह ग्रीन रंग की गई कोर्सेट ड्रेस थी, जिसमें नीचे की ओर सिल्हूट बने हुए थे.
तेजस्वी के विक्टोरियन टील कोर्सेट ड्रेस में कई सारे ड्रेप्स बने हुए हैं जिससे ड्रेस में उठाव आ गया है.
कोर्सेट ड्रेस स्लीवलेस थी लेकिन उसमें स्ट्रेप्स लगे हुए थे. डीप नेक स्वीटहार्ट नेकलाइन ड्रेस में तेजस्वी बेहद खूबसूरत लगी थीं.
तेजस्वी फ्लोर स्वीपिंग ड्रेप्ड ओवरस्कर्ट थी जिस पर उन्होंने मैचिंग का बेल्ट गोल्डन बकल के साथ पहना है.
तेजस्वी ने कान में बड़े सिल्वर-गोल्डन ईयररिंग्स पहने हुए हैं और पैरों में हाई हील्स पहनी हुई हैं.
मेकअप बिल्कुल लाइट था. मस्कारा, आईलाइनर, आईशैडो, न्यूड लिपिस्टिक का यूज किया था. बालों को खुला छोड़ा हुआ था.