27th November 2021 By: Meenakshi Tyagi

वेडिंग ज्वेलरी खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें

शादी की शॉपिंग में ज्वेलरी सिलेक्ट करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. 

कई बार जल्दबाजी के चक्कर में लोग ऐसे गहने भी खरीद लेते हैं, जो दुल्हन के आउटफिट पर सूट नहीं करते हैं. 

ऐसी कुछ समस्‍याओं से बचने के लिए आइए जानते हैं कुछ टिप्स, जिनकी मदद से आप परफेक्‍ट वेडिंग ज्वेलरी खरीद सकती हैं. 

शादी की शॉपिंग में सबसे पहले ब्राइडल ज्वेलरी खरीदें. 

इससे आप सही पैसों में वेडिंग आउटफिट के हिसाब से ज्वेलरी खरीद सकती हैं. 

शादी की शॉपिंग करने से पहले बजट जरूर बना लें. ऐसा करने से आपका शॉपिंग बजट बना रहेगा. 

बजट बनाते समय कोशिश करें कि आप बजट के अंदर ही शॉपिंग करें और फालतू खर्च न करें. 

शादी की तारीक फिक्स होने के बाद ज्वेलरी की खरीदारी करें. 

अगर आपके घर में पुश्तैनी ज्वेलरी है तो आप शादी में अलग दिखने के लिए इन ज्वेलरी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. 

शादी में डिटैचेबल ज्वेलरी सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है. ज्यादातर हैवी ज्वेलरी वन टाइम के बाद रखी रह जाती है.

ज्वेलरी खरीदने से पहले पहन कर चेक करें. अगर ये आप पर सूट करे तभी इसे खरीदें. 

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More