मेकअप को कंप्‍लीट करेंगे लिपस्टिक के ये शेड्स

By: Meenakshi Tyagi 
13th November 2021

होंठों की बनावट आपके चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देती है.

माना जाता है कि उभरे और मोटे होंठ आपको यंग लुक देते हैं. वहीं पतले होंठ हर किसी के चेहरे की बनावट पर अच्छे लगे जरूरी नहीं.

ऐसे में आप लिपस्टिक की मदद से अपने होंठों को और भी खूबसूरत बना सकती हैं. 

होंठों को उभरा हुआ दिखाने के लिए आप लिपस्टिक और लिप ग्लॉसेज की मदद ले सकती हैं. क्रीमी टेक्स्चर वाली लिपस्टिक होंठों को एक्स्ट्रा लेयर देती है.

लिप ग्लॉस या लिपस्टिक का एक कोट लगाने के बाद इसे दोबारा फिर से लगाएं.

लिप कलर लगाने से पहले एक्सफोलिएशन जरूरी है ताकि होंठ चिकने और मुलायम रहें. 

लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा कॉस्मेटिक पाउडर होंठ पर लगाएं और फिर लिपकलर लगाएं. 

अगर आपकी स्किन का रंग साफ है तो मीडियम टोंस के लिप कलर जैसे पिंक, बेज, पेल पीच और ऑरेंज शेड्स को चुनें.

त्वचा का रंग अगर डार्क है तो डीप टोंस जैसे मैरून, फूशिया, डार्क चॉकलेट, प्लम, वाइन व रूबी कलर चुनें.

ऑलिव टोंड वाली त्वचा के लिए वॉयलेट और पेल लैवेंडर कलर अच्छे रहते हैं.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...