अंबानी परिवार की बहू ने आदर-अलेखा की मेहंदी में पहुंच बढ़ाई रौनक, लहंगे में लगीं खूबसूरत

24Feb 2025

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार के बेटे अनिल अंबानी की पत्नी और एक्ट्रेस  टीना अंबानी आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहती हैं. 

Credit: Instagram/@tinaambaniofficial

हालांकि, हाल ही में उन्हें आदर जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी में शिरकत करते देखा गया.    

Credit: Instagram/@tinaambaniofficial

फंक्शन के लिए टीना अंबानी ने पेस्टल कलर का बेहद खूबसूरत  एथनिक आउटफिट पहना था, जिसमें वह शानदार लग रही थीं. 

Credit: Instagram

टीना अंबानी ने मेहंदी सेरेमनी में बेबी पिंक कलर का लहंगा पहना, जिसमें उनकी खूबसूरती निखर कर आ रही थी.

Credit: Instagram

उन्होंने लहंगा स्कर्ट कैरी की थी, जिसे जरी की भारी-भरकम कढ़ाई से सजाया गया था, जो उनके लुक को रॉयल टच दे रहा था.

Credit: Instagram

टीना ने स्कर्ट को फुल स्लीव्स वाले कुर्ता स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जिसकी नेकलाइन पर बटन लगे थे और गोल्डन हैंड एम्ब्रॉयड्री से सजाया गया था.  

Credit: Instagram

टीना ने अपने लहंगा लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग दुपट्टा कैरी किया. उन्होंने इसे अपने कंधे पर खूबसूरती से टक किया और दूसरे हिस्से को अपने दूसरे हाथ की कलाई के चारों ओर लपेट लिया.

Credit: Instagram

टीना ने अपने लुक को खूबसूरत जूलरी के साथ पेयर किया. उन्होंने डायमंड चोकर, इयररिंग्स, रिंग और कड़े पहने हुए थे. 

Credit: Instagram

टीना अंबानी का यह लहंगा लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Credit: Instagram