28th November 2021 By: Meenakshi Tyagi

ये है आंखों में काजल लगाने का सही तरीका 

आंखों में काजल लगाना ज्यादातर सभी महिलाओं को पसंद होता है. 

अगर यही काजल ठीक से न लग पाए तो आपका लुक खराब कर सकता है. 

ऐसे में जानते हैं काजल लगाने का परफेक्ट तरीका, जिससे आपका काजल फैलने से बचेगा. 

काजल लगाने से पहले आंखों को धोकर उन्हें ड्राई कर लें. इसके बाद अपनी पलकों को साफ करें. 

इसके बाद आप अपनी आंखों में काजल लगाएं. ऐसा करने से लंबे समय तक आंखें ऑयली नहीं होंगी और काजल टिका रहेगा.

काजल लगाने के बाद फेस पाउडर से हल्का डैब करें. फेस पाउडर आंखों के पास आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को भी एब्जॉर्ब कर लेगा.

काजल को सेट रखने के लिए आई लाइनर जरूर लगाएं.

पेंसिल वाले काजल ज्यादा बेहतर हो सकते हैं. ये लॉन्ग लास्टिंग और स्मज प्रूफ होते हैं.

काजल को लगाने के बाद सेट होने के लिए समय दें. काजल को लगाने के तुरंत बाद आंखों पर एकदम से मेकअप न करें.

काजल को हमेशा बाहर के कॉर्नर से अंदर की कॉर्नर लाइन पर लगाएं ताकि ये फैले नहीं. 

अगर कॉन्टैक्ट लेंस लगाती हैं, तो स्मजप्रूफ काजल का इस्तेमाल करें ताकि ये फैलने से बचे.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More