नेल्स बनेंगे ब्यूटीफुल, बस अपनाएं ये आसान तरीके

By: Meenakshi Tyagi 
11th November 2021

सर्दियों के मौसम में नाखून काफी कमजोर पड़ने लगते हैं. 

इसके लिए अक्सर महिलाएं मैनीक्योर का सहारा लेती हैं. 

मैनीक्योर की मदद से नाखून खूबसूरत तो दिखते हैं, लेकिन कई बार मैनीक्योर के बाद भी इनमें रूखापन वापस आ जाता है. 

ऐसे में आप इन टिप्स को फॉलो करके नेल्स और इसकी त्वचा को नेचुरली खूबसूरत बना सकती हैं. 

मजबूत नाखूनों के लिए जरूरी है कि आप डाइट में विटामिन डी और कैल्शियम युक्त चीजें जैसे- दूध, दही, अंडे आदि शामिल करें. 

डिटर्जेंट आदि के संपर्क में आने से हाथों की त्वचा और नाखून खराब होने लगते हैं. इसलिए काम करते समय दस्ताने का उपयोग करें. 

सर्दियों में नाखूनों की त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. 

सप्ताह में एक दो बार अपने नाखूनों को नमक के पानी से साफ करें. 

नींबू, संतरा या कॉफी पाउडर का उपयोग करके अपने नाखूनों को स्क्रब करें. 

नाखूनों को साफ करने के बाद आप नारियल या अरंडी तेल से नाखूनों की मालिश करें. 

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...