बनारसी से सिल्क तक, यूं करें साड़ियों की देखभाल

By: Meenakshi Tyagi  11th October 2021

त्योहारों से लेकर पार्टी फंक्‍शन तक बनारसी या सिल्क की साड़ियां हमेशा से ट्रेंड में रही हैं.

ये साड़ियां किसी खास अवसर पर पहनी जाती हैं, वर्ना अलमारी में रखी रहती हैं.

ऐसे में इन साड़ियों की खास देखभाल करना जरूरी है, ताकि इन पर किसी प्रकार का दाग या कीड़ा आदि ना लगे. 

साड़ियों के लिए स्‍टील या लोहे के हैंगर की जगह प्‍लास्टिक हैंगर का प्रयोग करें. ऐसा करने से साड़ियों पर जंग के दाग नहीं लगेंगे.

साड़ियों को कीड़ों से बचाने के लिए फिनाइल की गोलियां जरूर रखें. ऐसा करने से सिल्वर फिश और मॉथ्स जैसे कीड़ों से साडि़यों को बचाया जा सकता है.

बनारसी साड़ियों को आप कॉटन के कपड़े या सॉफ्ट टॉवल में लपेट कर रखें. इसके आलावा, आप साड़ी बैग का प्रयोग भी कर सकती हैं.

हैवी एंब्रॉयडरी वर्क वाली सा‍ड़ियों को पेपर में फोल्ड करके ही रखें. ऐसा करने से इनके धागे आपस में नहीं फंसेंगे. 

हेवी साड़ियों को कभी भी वॉशिंग मशीन में ना डालें और इन्हें धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें. 

हमेशा माइल्‍ड सोप का प्रयोग करें. जरीवाली साड़ियों को हमेशा लाउड्री में ड्राई क्‍लीन करवाएं. 

जब भी साड़ी पहनें तो अधिक पिन का प्रयोग ना करें. इससे फटने का डर रहता है.

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...