दिवाली पर कैसी हो ड्रेस? यहां हैं ढेरों आइडिया

By: Meenakshi Tyagi  Pic Credit: instagram 29th October 2021

दीवाली का त्योहार आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. 

अगर आप अपने आउटफिट्स को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज हम आपके लिए ड्रेसेस के कुछ आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप दिवाली के खास मौके पर ट्राई कर सकती हैं. 

वीडियो में माधुरी अलग-अलग ड्रेसेस में दिख रही हैं. आप भी एक्ट्रेस के परफेक्ट लुक से कुछ आइडिया ले सकती हैं.

फोटो में माधुरी दीक्षित प्रिंटेड फ्लोरल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आप भी दीवाली के खास मौके पर इस तरह का लहंगा ट्राई कर सकती हैं.

इस तरह की फ्लेयर ड्रेस त्योहारों पर काफी खूबसूरत लगती है.

क्रॉप टॉप, पेपलम टॉप या चोली को आप शरारा के साथ पेयर कर सकती हैं. 

दीवाली के खास मौके पर इस तरह का चूड़ीदार सलवार सूट आपके लुक में चार चांद लगा सकता है. 

त्योहारों पर इस तरह की ड्रेस पहनकर खुद को परफेक्ट लुक दे सकती हैं. 

त्योहारों पर लाइट कलर की सिंपल सोबर नेट ड्रेस एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है.

आप भी मौनी रॉय की तरह प्लेन सूट के साथ अपने लुक को संवार सकती हैं. 

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...