टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी कर ली है. शादी के बाद से दोनों अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
Credit: instagram
इन फोटोज में सुरभि की चूड़ा, हल्दी, मेहंदी, संगीत सेरेमनी के साथ शादी की फोटोज भी देखी जा सकती हैं. आइए देखते हैं, सुरभि और करण ने इन फंक्शंस में क्या पहना.
Credit: instagram
चूड़ा सेरेमनी में सुरभि चंदना ने गोल्डन रंग की गरारा-शरारा ड्रेस पहनी थी जिस पर सिल्वर सेक्विंस से कढ़ाई हो रखी थी. यूनीक एसेसरीज के साथ उन्होंने हैवी मेकअप किया था, बिंदी लगाई थी और बालों में जूड़ा बनाया था और कुछ बालों को आगे की ओर खुला छोड़ा था.
Credit: instagram
करण की बात करें तो करण भी होने वाली वाइफ की चूड़ा सेरेमनी में नजर आए. उन्होंने भी मैचिंग का हैवी वर्क वाला कुर्ता-पायजामा सेट पहना था.
Credit: instagram
सुरभी ने हल्दी सेरेमनी में व्हाइट और पिंक सेक्विंस वाली बकाइन शेड वाली ड्रेस पहनी थी. उन्होंने छोटे मोतियों और लटके हुए सेक्विंस के साथ हॉल्टर-नेक ब्लाउज के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था.
Credit: instagram
करण की बात करें तो उन्होंने बेज रंग की डेकोरेट ड्रेस पहनी थी जिसने उन्हें अच्छा लुक दिया था.
Credit: instagram
सुरभि ने संगीत में एक खूबसूरत सीक्विन्ड क्रॉप टॉप और फ्लोई केप के साथ फ्लेयर्ड पैंट पहनी थी, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थीं. वहीं करण ने सीक्वेंड इंडो-वेस्टर्न सेट पहना था.
Credit: instagram
सुरभि ने मेहंदी सेरेमनी के लिए हरे रंग का आउटफिट चुना था. उनके आउटफिट पर सीक्वेंस की काफी बारीक डिटेलिंग थी. लहंगे के साथ हैवी इयररिंग्स और नथ पहनी थी जिससे उन्हें ब्राइडल लुक मिला था.
Credit: instagram
करण ने मेहंदी सेरेमनी में ग्रीन कलर का कुर्ता-जैकेट सेट पहना था जिस पर गोल्डन रंग से धागे से कबूतर और तितलियों की डिजाइन बनी हुई थी.
Credit: instagram
शादी में सुरभि ने JIGAR & NIKITA लेवल का फिरोजी और कार्नेशन गुलाबी कलर का लहंगा पहना था जिसे पिंक और सिल्वर सेक्विंस से डेकोरेट किया गया था. इस लहंगे को 70 दिनों में 1680 घंटों में तैयार किया गया था. मांग टीका, ईयररिंग्स और हैवी चोकर के कारण इसकी सुंदरता और बढ़ गई थी.
Credit: instagram
करण की बात करें तो उन्होंने भी लाइट फिरोजी कलर की इंडोवेस्टर्न स्टाइल शेरवानी पहनी थी और उसके साथ व्हाइट पगड़ी कैरी की थी.
Credit: instagram