दुबई की राजकुमारी हैं बेहद खूबसूरत जिन्होंने पति को दिया 'तीन तलाक', Photos  वायरल

18 July 2024

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रधानमंत्री, उप-राष्ट्रपति और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम की बेटी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने पति को तलाक दे दिया है. दोनों की शादी एक साल पहले ही हुई थी.

Credit- Instagram

राजकुमारी शेखा माहरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अपनी पोस्ट में पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम को तलाक देने का कारण बताते हुए कहा है कि वो दूसरे लोगों के साथ बिजी हैं.

Credit- Instagram

दुबई की खूबसूरत राजकुमारी ने दो महीने पहले ही एक बेटी को जन्म दिया है और अब वो पति से तलाक की घोषणा कर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में तीन बार तलाक लिखकर पति को तलाक दिया है.

Credit- Instagram

दुबई की राजकुमारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने कई ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें उनका शानदार फैशन सेंस झलक रहा है.

Credit- Instagram

दुबई की राजकुमारी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वो रेतीले रेगिस्तान में ऊंट और बालू के साथ पोज करती दिख रही हैं. 

Credit- Instagram

इस दौरान राजकुमारी माहरा ने ब्राउन रंग का फुल लेंथ आउटफिट और उसके ऊपर हाफ स्लीव्स स्काई ब्लू रंग का फ्लोरल श्रग कैरी किया है.

Credit- Instagram

राजकुमारी एक तस्वीर में डार्क रेड आउटफिट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने गले में हैवी गोल्ड अरबी चोकर पहन रखा है और कानों में मैचिंग झुमके उनके लुक को निखार रहे हैं.

रेड आउटफिट पर अरबी चोकर

Credit- Instagram

राजकुमारी माहरा ने अपनी प्रेग्नेंसी की भी कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वो पिंक रंग का फुल स्लीव्स सिल्क काफतान पहने दिख रही हैं जिसके फ्रंट पर डायमंड जड़े हुए हैं.

प्रेग्नेंसी लुक

Credit- Instagram

प्रेग्नेंसी के दौरान की ही एक और तस्वीर में राजकुमारी माहरा पिंक रंग का हाफ स्लीव्स काफतान पहने पोज कर रही हैं.

Credit- Instagram

एक और तस्वीर में राजकुमारी माहरा लाइट ब्राउन रंग के आउटफिट में दिख रही हैं जिसके फ्रंट पर हैवी फ्लोरल वर्क है. राजकुमारी ने आउटफिट के ऊपर डार्क पिंक रंग का श्रग कैरी किया है.

Credit- Instagram