बेटी के रिसेप्शन में लाल साड़ी में खूब जचीं स्मृति ईरानी, शनेल भी ब्लू में दिखीं खूबसूरत

हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बड़ी बेटी शनेल ईरानी का रिसेप्शन हुआ. 


रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी शिरकत की. 

बेटी के रिसेप्शन में स्मृति ईरानी लाल रंग की बनारसी साड़ी में नजर आईं.

इस लाल रंग की साड़ी के साथ स्मृति ने पोल्की का नेकलेस और इयररिंग्स पहने हुए थे. 

अपने लुक को कंपलीट करने के लिए स्मृति ने लाल रंग की बिंदी, मंगलसूत्र, सिंदूर और लाल रंग की चूड़ियां भी पहनी हुई थी. 

लाल रंग की इस साड़ी में स्मृति ईरानी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.

अपने लुक को कंपलीट करने के लिए स्मृति ने  व्हाइट कलर की जूतियां पहनी हुई थी.

वहीं शनेल ने अपने रिसेप्शन में सफायर ब्लू कलर की चिकनकारी की साड़ी पहनी हुई थी. 

साड़ी के साथ शनेल ने पोल्की के बेहद ही खूबसूरत दो नेकलेस पहने हुए थे.

इस दौरान शनेल ने काफी लाइट मेकअप किया था और बालों में सिंपल हेयरस्टाइल बनाया था.