अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं.
इस बीच उनकी एक और तस्वीर इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही है जिसमें राधिका का सुहागन का लुक नजर आ रहा है.
सामने आए एक वीडियो में राधिका गोल्डन एम्ब्रायडरी वाले सफेद अनारकली लूट में नजर आ रही हैं.
राधिका ने इस दौरान गले में डायमंड का बेहद यूनीक मंगलसूत्र पहना है.
काले मोती और हीरे का ये मंगलसूत्र बेहद सुंदर और खास है जिसमें नई राधिका शादी-शुदा महिला के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
उन्होंने मांग में सिंदूर और माथे पर छोटी सी बिंदी भी लगाई हुई है.
राधिका अपने पति अनंत अंबानी के साथ खड़ी दिख रही हैं और उनके आसपास मेहमानों की भीड़ है.
यह वीडियो अनंत-राधिका के रिसेप्शन का है जहां आए मेहमानों के बीच राधिका और अनंत के साथ साथ तस्वीर खिंचाने की बेताबी दिख रही है.
हीरों से जड़ा राधिका का यह मंगलसूत्र काफी महंगा बताया जा रहा है.