उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस हैं जो अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं.
अपने अजीबो-गरीब लेकिन स्टाइलिश फैशनेबल लुक के लिए जानी जाने वाली उर्फी को अक्सर मुंबई में स्पॉट किया जाता है.
इतनी अजीब ड्रेस में देखकर हर कोई जानना चाहता है कि उर्फी जावेद इतनी ग्लैमरस ड्रेस क्यों पहनती हैं?
अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो इसका जवाब आपको इस स्टोरी में मिलेगा.
उर्फी कुछ दिन पहले 'द रणवीर शो' (The Ranveer Show) के 161 वें एपिसोड में पहुंचीं वहां उन्होंने बताया कि वह ऐसे कपड़े क्यों पहनती हैं.
उर्फी ने शो में बताया, "मैंने बचपन में बहुत कुछ सहा है. जो लोग मेरे बारे में नेगेटिव बोलते हैं उनको तो कुछ अधिकार ही नहीं है मेरे बारे में कुछ भी बोलने का क्योंकि मैंने जो सहा है वो उन्होंने नहीं सहा.."
उर्फी ने आगे बताया, "मुझे अपनी बॉडी को ऐसे प्रेजेंट करना अच्छा लगता है. मैं कंफर्टेबल महसूस करती हूं तो लोगों को क्या परेशानी है?"
वहीं लोगों के जज करने पर उर्फी बोलती हैं कि लोग मुझे जज करें मुझे उससे कोई समस्या नहीं है क्योंकि मैं उनके जजमेंट से पैसा बना रही हूं.
उर्फी ने यह भी कहा कि पैसा, फेम और पहचान के लिए फैशनेबल रहना पसंद है.
उर्फी ने कहा कि वह लोगों को प्रूफ करना चाहती थीं कि वह क्या हैं और अपने फैशन को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाना चाहती हैं.
उर्फी ने कहा, "मुझे पहचान और पैसा मिल रहा है जो टीवी से कभी नहीं मिला, तो मैं यही करूंगी ना."
उर्फी से जब पूछा गया कि क्या वह घर पर फ्री समय में भी ऐसी ही ड्रेस पहनती हैं तो उन्होंने कहा, "मैं जब भी घर पर रहती हूं तो लूज टीशर्ट, शॉर्ट्स और चप्पल पहनना पसंद करती हूं."