19 Feb 2025
By: Aajtak.in
सोशल मीडिया स्टार और इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Credit: Instagram/@urf7i
उर्फी ने भले ही बड़े पर्दे पर अपनी छाप नहीं छोड़ी हो, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने अपने फैशन सेंस से खूब लाइमलाइट बटोरी है.
Credit: Instagram/@urf7i
अपने अजीबोगरीब आउटफिट्स के लिए मशहूर उर्फी ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. कभी कांच तो कभी ब्लेड से बनी ड्रेस पहनने वाली उर्फी दुल्हन बनी दिखीं.
Credit: Instagram/@rimpleandharpreet
जी हां, आपकी उर्फी दुल्हन बन गई हैं, लेकिन ठहरिए, असल जिंदगी में नहीं बल्कि एक फोटोशूट के लिए.
Credit: Instagram/@rimpleandharpreet
उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह राजस्थानी दुल्हन बनी दिख रही हैं. इस लुक में वह इतना खूबसूरत लग रही हैं कि सभी उन पर फिदा हो गए हैं.
Credit: Instagram/@rimpleandharpreet
उर्फी को डिजाइनर्स रिंपल और हरप्रीत के डिजाइन किए हुए मैरून रंग के लहंगे में दुल्हन की तरह सजे हुए देखा जा सकता है. लहंगे को ब्रोकेड और मुगल जड़ाई के काम से सजाया गया था.
Credit: Instagram/@rimpleandharpreet
उर्फी ने अपने बेहद खूबसूरत लहंगे को क्रिस्टल-जड़ित ब्लाउज और भारी-भरकम दुपट्टे के साथ पेयर किया. दुपट्टे के बॉर्डर पर हाथी बने थे, जो इसे अलग ही खूबसूरती दे रहा था.
Credit: Instagram/@rimpleandharpreet
उर्फी का लहंगा जितना सुंदर था उतनी ही खूबसूरत उनकी जूलरी थी. उन्होंने इसके साथ कुंदन एक भारी चोकर, ओवरसाइज्ड मांग टीका, माथा पट्टी, नथ, भारी चूड़ियां और अंगूठियां पहनी थीं.
Credit: Instagram/@rimpleandharpreet
उर्फी का यह शाही लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इतना ही नहीं यह लुक उनके फैंस को उर्फी का अब तक का सबसे खूबसूरत लुक लगा.
Credit: Instagram/@rimpleandharpreet