उर्फी को अब तक वेस्टर्न ड्रेसेज में ही ज्यादातर देखा गया है.
हाल ही में उर्फी एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करने की वजह से काफी ट्रोल हुईं थीं.
इसके बाद भी उर्फी कई बार ट्रोल हो चुकी हैं.
पर क्या आप जानते हैं उर्फी ट्रेडिशनल ड्रेसेज में भी काफी बोल्ड दिखती हैं.
उर्फी को साड़ी पहनना बहुत पसंद है और इसे वो अलग-अलग तरीके से कैरी करती हैं.
उर्फी ने इस साड़ी के साथ का ब्लाउज खुद डिजाइन किया है.
इस साड़ी लुक में उर्फी अपना टैटू दिखाती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को शेयर कर उर्फी ने लिखा है कि उन्हें नहीं पता वो इतने सीरियस मूड में क्यो हैं, बस वीडियो शूट किया तो शेयर कर दिया.
उर्फी का साड़ी कैरी करने का अंदाज सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है.
उर्फी की इस स्माइलिंग वीडियो को काफी लाइक्स मिले.
साड़ी में उर्फी का बोल्ड लुक देखते ही बनता है.
उर्फी की हर साड़ी लुक एक-दूसरे से अलग है.
उर्फी के फेशियल एक्स्प्रेशंस कमाल के लगते हैं.
उर्फी पर येलो कलर काफी जंच रहा है.
आप इसे वीडियो में वेस्टर्न टू इंडियन लुक अच्छे से देख सकते हैं.
साड़ी ड्रेप का यह स्टाइल भी उर्फी के फैंस को पसंद आया!
उर्फी में साड़ी में बहुत ही कम्फर्टेबल रहती हैं.
ट्रेडिशनल आउटफिट में उर्फी के बोल्ड लुक की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.