उर्फी जावेद: स्कार्फ से ब्रा, बेडशीट से भी बनाई ड्रेस!
एक्ट्रेस उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
उर्फी ने सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है.
उर्फी अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए सुर्खियां बटोरती हैं.
उर्फी अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरीमेंट के लिए जानी जाती हैं. आगे देखिए, उर्फी के कुछ ऐसे ही वीडियोज.
खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए उर्फी नए एक्सपेरिमेंट करने के साथ नई ट्रिक्स अपनाती हैं
Pic Credit: urf7i instagramवीडियो में उर्फी एक टॉप से स्टाइलिश ब्रालेट बनाती दिखाई दे रही हैं.
Pic Credit: urf7i instagramउर्फी स्कार्फ, धागे और सेफ्टी बिन का इस्तेमाल करके फैशनेबल लुक एक्सीरियंस शेयर करती दिखाई दे रही हैं.
Pic Credit: urf7i instagramउर्फी जावेद बेड शीट से एक खूबसूरत ड्रेस बनाकर एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं.
Pic Credit: urf7i instagramछोटे से कपड़े की कटिंग करके उर्फी ब्रालेस तैयार करने का आइडिया भी शेयर कर चुकी हैं.
Pic Credit: urf7i instagramइस वीडियो में उर्फी अपने फैंस को स्टॉकिंग से टॉप बनाना सिखा रही हैं.
शर्ट की कटिंग करके उर्फी बेहतरीन स्कर्ट और शॉर्ट जैकेट तैयार करती दिख रही हैं.
उर्फी जावेद टॉप से स्टाइलिश ब्रालेट बनाने में खूब माहिर हैं.
दुपट्टे से एक शानदार टॉप बनाने का तरीका भी उर्फी ट्राई कर चुकी हैं.