येलो ब्रा में उर्फी, ट्रोल बोले 'काली पीली टैक्सी'
एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपनी तस्वीरों से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस को उनकी तस्वीरों का इंतजार रहता है.
बहुत सारे फैंस उर्फी के बिलकुल अलग फैशन सेंस के मुरीद हैं.
Pic Credit: Yogen Shahवहीं, बहुत सारे सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करते रहते हैं.
Pic Credit: Yogen Shahउर्फी को हाल ही में एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा.
Pic Credit: Yogen Shahहाल ही में शेयर तस्वीरों में उर्फी यलो ब्रा और लेदर पैंट्स में दिखीं.
Pic Credit: Yogen Shahबहुत सारे फैंस ने उर्फी जावेद की इन तस्वीरों की तारीफ की.
Pic Credit: Yogen Shahहालांकि, कुछ ट्रोल्स ने कहा कि वह इस लिबास में काली पीली टैक्सी सरीखी नजर आ रही हैं.
Pic Credit: Yogen Shahऐसा पहली बार नहीं है, जब उर्फी को अपने कपड़ों की वजह से निशाना बनाया गया हो.
Pic Credit: Yogen Shahकभी ब्रालेस ड्रेस तो कभी बड़े स्टार्स के ड्रेसिंग स्टाइल को कॉपी करने के लिए उन्हें ट्रोल किया गया.
हालांकि, उर्फी का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया की ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
कपड़ों को नया लुक देने और फैशन सेंस के लिए उर्फी की अच्छी पहचान बन चुकी है.