उर्फी जावेद से यूं मिलीं अंजलि अरोड़ा...दिखा 'बहनों' जैसा प्यार,  पहनी थी ये खास ड्रेस

उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस हैं जो अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. 

वहीं सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा 'कच्चा बादाम' गाने पर डांस करके रातों रात वायरल हुई थीं.

हाल ही में अंजलि अरोड़ा और उर्फी जावेद को साथ में देखा गया. 

उर्फी और अंजलि बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों एक इवेंट के दौरान मिलीं और एक-दूसरे को गले लगाया.

इवेंट में दोनों ने बेहद प्यारी ड्रेस पहनी थी.

अंजलि ने पिंक कलर की नी लेंथ स्लीवलेस गाउन पहना था जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थीं.

अंजलि ने बालों को खुला रखा था. लाइट मेकअप के साथ पिंक सैंडल्स ने उनके लुक को कंपलीट किया था.

अगर उर्फी की बात करें तो हमेशा की तरह उन्होंने कुछ यूनीक ड्रेस पहनी थी. उन्होंने आउटफिट के लिए लाइट पर्पल शेड को चुना.

उर्फी ने पिंक शेड का डीप नेक ब्लैजर कैरी किया था जिस पर तितली की जालीदार डिजाइन  बनी हुई थी.

साथ ही उन्होंने मैचिंग की ट्रांसपैरेंट लेगी कैरी की थी जिसने उन्हें बोल्ड लुक दिया था.