भूमि पेडनेकर, न्यासा देवगन, समीक्षा पेडनेकर, अनन्या पांडे आदि स्टारकिड के साथ एक शख्स पार्टी करते हुए नजर आता है.
इस शख्स का नाम ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी (Orhan Awatramani) है. वह बी-टाउन स्टार किड्स से लेकर सभी बिग सेलिब्रिटी के फेवरेट बताए जाते हैं. ओरहान का शॉर्ट नेम ओरी है.
हाल ही में मुंबई में 'डिस्को डांसर- द म्यूजिकल प्रीमियर' हुआ जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे.
उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन के कारण चर्चा में बनी रहती हैं.
इस ईवेंट में अपने अजीबो-गरीब फैशन के कारण चर्चा में बनी रहने वाली उर्फी जावेद भी पहुंची.
उर्फी के साथ में न्यासा देवगन, राधिका मर्चेंट, भूमि पेडनेकर के बेस्ट फ्रेंड ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी भी नजर आए.
ओरी ने इस दौरान काफी महंगे कपड़े पहने थे. उनका ब्रेसलेट इतना महंगा था कि एक शानदार कार आ जाए.
ओरी ने कुल 8.98 लाख रुपये के कपड़े और एसेसरीज से अपना लुक कंपलीट किया था. इस कीमत में एक कार आराम से आ सकती है.
ओरी ने हाथ में जो ब्रेसलेट पहना है वह कार्टियर लव ब्रेसलेट है जिसकी कीमत करीब 8.75 लाख रुपये है.
ओरी ने जो व्हाइट स्नीकर्स और शॉक्स पहने थे वह भी एडिडास ओरिजननल्स के थे और जिनकी कीमत क्रमश: 10 हजार और 1200 रुपये है.
ओरी ने जो शर्ट पहनी थी वह एडिडास ओरिजनल्स की एडिकोलर पार्ली शर्ट थी जिसकी कीमत 5999 रुपये है.
ओरी ने जो शॉर्ट्स पहना था वह भी एडिडास ओरिजनल्स का एडिकोलर पार्ली शॉर्ट था जिसकी कीमत भी 5999 रुपये है.