उर्फी जावेद अपने यूनीक फैशन सेंस और पहनावे के कारण फेमस हैं.
उर्फी अक्सर अपनी ड्रेसेज के कारण काफी ट्रोल भी होती रहती हैं.
Credi: GoFundME
कुछ दिन पहले उर्फी पिंक कलर की हार्ट शेप ड्रेस पहने नजर आईं. उन्होंने बाल पिंक कराए हुए थे.
Credi: Instagram
ऑफ शॉल्डर ड्रेस के साथ उर्फी ने लाइट पिंक हील्स पहनी हुई थीं.
Credi: Instagram
उर्फी की इस ड्रेस की कीमत कितनी है? इस बारे में उर्फी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था.
Credi: Instagram
उर्फी ने बताया कि उनकी इस पिंक ड्रेस की कीमत करीब 30 हजार रुपये है.
Credi: GoFundME
उर्फी ने जो इयररिंग्स पहने हैं, वह उनके फैंस ने गिफ्ट किए हैं. उनकी हील्स की कीमत 700 रुपये है.
Credi: GoFundME
उर्फी ने हाथ में जो दो रिंग्स पहनी हैं, उनकी कीमत पांच और सात हजार रुपये है. दूसरे हाथ में एक डायमंड रिंग भी पहनी है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है.
Credi: GoFundME
बालों को कलर कराने में करीब 15 हजार रुपये खर्च हुए हैं. यानी उर्फी ने अपने ओवरऑल लुक पर 1 लाख 57 हजार 700 रुपये खर्च किए हैं.
Credi: GoFundME