उर्फी जावेद ने बताई अपनी यूनीक ड्रेस की कीमत, महंगी ड्रेस के साथ पहनी 700 रुपये की हील्स

8 August 2023

By-Aajtak.in

उर्फी जावेद अपने यूनीक फैशन सेंस और पहनावे के कारण फेमस हैं.

फैशन सेंस के लिए फेमस

उर्फी अक्सर अपनी ड्रेसेज के कारण काफी ट्रोल भी होती रहती हैं.

ड्रेस के कारण होती हैं ट्रोल

Credi: GoFundME

कुछ दिन पहले उर्फी पिंक कलर की हार्ट शेप ड्रेस पहने नजर आईं. उन्होंने बाल पिंक कराए हुए थे.

Credi: Instagram

ऑफ शॉल्डर ड्रेस के साथ उर्फी ने लाइट पिंक हील्स पहनी हुई थीं.

Credi: Instagram

उर्फी की इस ड्रेस की कीमत कितनी है? इस बारे में उर्फी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था.

Credi: Instagram

उर्फी ने बताया कि उनकी इस पिंक ड्रेस की कीमत करीब 30 हजार रुपये है.

Credi: GoFundME

ड्रेस की कीमत

उर्फी ने जो इयररिंग्स पहने हैं, वह उनके फैंस ने गिफ्ट किए हैं. उनकी हील्स की कीमत 700 रुपये है.

Credi: GoFundME

इयररिंग्स और हील्स

उर्फी ने हाथ में जो दो रिंग्स पहनी हैं, उनकी कीमत पांच और सात हजार रुपये है. दूसरे हाथ में एक डायमंड रिंग भी पहनी है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है. 

Credi: GoFundME

हाथ की रिंग्स

बालों को कलर कराने में करीब 15 हजार रुपये खर्च हुए हैं. यानी उर्फी ने अपने ओवरऑल लुक पर 1 लाख 57 हजार 700 रुपये खर्च किए हैं.

Credi: GoFundME

हेयर एंड ओवरऑल लुक