20th December 2021
By: Pragya kashyap
मां के जन्मदिन पर उर्वशी ने पहनी लाखों की ड्रेस, फिर फैन्स से बोलीं 'छूना ना'
उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की स्टाइलिस्ट ऐक्ट्रेस में गिनी जाती हैं.
PC: Instagram
वो अपनी स्टाइलिंग से फैन्स को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं.
PC: Instagram
उर्वशी ने हाल ही में अपने फैन्स के लिए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.
PC: Instagram
इनमें उर्वशी ने गहरे हरे रंग की बैकलेस मिनी ड्रेस पहनी है.
PC: Instagram
ये तस्वीरें उर्वशी के मां के जन्मदिन की हैं जिसे उन्होंने अपने परिवार के साथ दुबई में मनाया था.
PC: Instagram
उर्वशी ने फ्रिल वाली मिनी ड्रेस पहनी हैं जिसके फ्रंट में काफी हैवी वर्क है. यह ड्रेस करीब छह लाख की बताई जा रही है.
PC: Instagram
उन्होंने पोनीटेल बनाई है और अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड ईयरिंग्स पहने हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
PC: Instagram
उर्वशी आए दिन फैन्स के लिए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
PC: Instagram
उर्वशी के फैन्स को भी उनकी तस्वीरों का इंतजार रहता है.
Pic Credit: urf7i/instagram
PC: Instagram
ये भी देखें
आलिया भट्ट के ITALY मेड डफल बैग ने लूटी लाइमलाइट, जानें कितनी है कीमत
ईशा अंबानी ने पति आनंद के साथ 'महाकुंभ' में लगाई थी डुबकी, पहनी इतनी महंगी ड्रेस
अनुष्का की लग्जरी सिग्नेचर वॉच देखी आपने? इतनी है कीमत
पृथ्वी-वेदा के नाम के ब्रेसलेट पहन स्पॉट हुईं श्लोका अंबानी, दिखा खूबसूरत अंदाज