9 October 2022

उर्वशी रौतेला ने लगाई बिंदी तो सादगी पर फैंस हुए फिदा

(Credit:Instagram/urvashi rautela)

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में होता है.

(Credit:Instagram/urvashi rautela)


उर्वशी रौतेला अक्सर चर्चा में रहती हैं. कभी अपनी पर्सनल लाइफ के कारण तो कभी स्टाइल के कारण.

(Credit:Instagram/urvashi rautela)


उर्वशी रौतेला ने हालही में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं.

(Credit:Instagram/urvashi rautela)


उर्वशी ने इन फोटोज में बालों को खुला रखा है और पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है. उसने बालों को खुला रखा है और बिंदी भी लगाई है.

(Credit:Instagram/urvashi rautela)


यह भी कह सकते हैं कि उर्वशी की इन सादगी वाली फोटोज ने फैंस का दिल जीत लिया है.

(Credit:Instagram/urvashi rautela)


उर्वशी इसके पहले भी अपनी सादगी और इंडियन ड्रेस से फैंस का दिल लूट चुकी हैं.

(Credit:Instagram/urvashi rautela)


उर्वशी ने इस फोटो में पीले रंग की लहंगा-चोली पहनी हुई है. साथ में मैचिंग का बैग है और हैवी नेकलेस भी पहना है. कढ़ाई वाली इस ड्रेस में उर्वशी काफी खूबसूरत दिख रही हैं. 

(Credit:Instagram/urvashi rautela)


उर्वशी ने यह फोटो शिवरात्री पर शेयर की थी. इस फोटो में वह गुलाबी रंग के सलवार सूट में नजर आ रही थीं. उन्होंने बालों को पीछे से बांधा हुआ है और लाइट मेकअप किया हुआ है.

(Credit:Instagram/urvashi rautela)


गाजरी कलर के अनारकली सलवार सूट में   उर्वशी काफी प्यारी लग रही थीं. उन्होंने इस ड्रेस के साथ छोटे ईयररिंग कैरी किए थे और लाइट मेकअप किया था.

(Credit:Instagram/urvashi rautela)