'वड़ा पाव गर्ल' ने खोली नई दुकान.,.शिमरी ड्रेस पहनकर जमकर किया पार्टी में डांस, Video

देश-दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो रातों रात वायरल हुए और हर जगह छा गए. अब चाहे जोमेटो ब्वॉय हो, पावरी गर्ल हो, लड़की का आंख मारने वाला वीडियो हो या फिर वड़ा पाव गर्ल हो.

रातों रात वायरल

Credit: Instagram

जी हां, दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' भी उन्हें लोगों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

Credit: Instagram

वड़ा पाव गर्ल

'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से फेमस इस लड़की का रियल नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित है जो दिल्ली में ही अपना ठेला लगाती थीं.

Credit: Instagram

लेकिन हाल ही में चंद्रिका गेरा दीक्षित ने अपनी नई शॉप ओपन की है. दुकान की ओपनिंग सेरेमनी में चंद्रिका बेहद खूबसूरत लुक में पहुंचीं.

Credit: Instagram

चंद्रिका ने ओपनिंग सेरेमनी में गोल्डन कलर की शिमरी वी-नेकलाइन वाली ड्रेस पहनी थी. 

Credit: Instagram

चंद्रिका की स्ट्रैपी थाई हाई स्लिट ड्रेस सभी को काफी पसंद आई. इस ड्रेस को पहनकर उन्होंने वड़ा पाव भी बनाए.

Credit: Instagram

चंद्रिका ने हेयर स्टाइलिंग के लिए अपना बालों को कर्ल करके साइड में रखा हुआ था.

Credit: Instagram

ग्लैम मेकअप व खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.

Credit: Instagram

चंद्रिका के इस ड्रेस में वड़ा पाव बेचने को लेकर कई लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कुछ का कहना है कि ऐसी ड्रेस में कौन वड़ा पाव बनाता है? तो कुछ का कहना है कि सब दिखावा है.

Credit: Instagram

चंद्रिका ने शॉप की ओपनिंग पर डांस भी किया जो वायरल हो रहा है.

Credit: Instagram