IPS नवजोत सिमी वैलेंटाइन डे पर बनी थीं दुल्हन...पहना था खास लाल जोड़ा, जानें खासियत

14 Feb 2024

Credit: Instagram

14 फरवरी को आज वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. इसे कपल्स काफी अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं.

14 फरवरी वैलेंटाइन डे

Credit: Instagram

लेकिन एक आईपीएस ऑफिसर ऐसी हैं, जिन्होंने शादी के लिए वैलेंटाइन डे का ही दिन चुना था.

14 फरवरी को हुई शादी

Credit: Instagram

वैलेंटाइन डे पर पहले उन्होंने अपने IAS हसबैंड के साथ काली मंदिर में शादी की थी और फिर कोर्ट मैरिज की थी.

Credit: Instagram

पंजाब के गुरदासपुर की रहने वालीं इन आईपीएस ऑफिसर का नाम डॉ. नवजोत सिमी है जिन्हें बिहार कैडर मिला हुआ है.

Credit: Instagram

IPS डॉ. नवजोत सिमी की शादी IAS तुषार सिंगला से हुई है. वह बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

Credit: Instagram

IPS नवजोत सिमी डेंटिस्ट भी हैं. लेकिन पुलिसिंग में जाने के कारण उन्होंने यूपीएससी को क्लियर किया.

Credit: Instagram

IPS नवजोत ने मंदिर में शादी के समय लाल रंग का जोड़ा पहना था. 

Credit: Instagram

नवजोत सिमी ने लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी जिस पर गोल्डन रंग की चौड़ी बॉर्डर थी.

Credit: Instagram

साड़ी के साथ उन्होंने लाल रंग की बंधेज प्रिंट वाली चुनरी कैरी की हुई थी.

Credit: Instagram

एसेसरीज की बात करें तो उन्होंने गले में व्हाइट स्टोन वाला हार कैरी किया था. कान में ईयररिंग्स पहने थे और हाथ में चूड़ी पहनी थीं.

Credit: Instagram