22 July 2024
By: Aajtak.in
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अंबानी परिवार के हर सदस्य ने अपना जलवा बिखेरा.
Credit: Instagram
नीता अंबानी से लेकर श्लोका अंबानी तक ने अपने फैशन से सभी को प्रभावित किया. बड़ों के स्टाइल और फैशन के बीच अंबानी परिवार के बच्चों की भी धूम देखने को मिली.
Credit: Instagram
छोटे पृथ्वी अंबानी हों या ईशा अंबानी के बच्चे सभी ने अपने चाचा और मामा अनंत की शादी में एक से बढ़कर एक कपड़े पहने.
Credit: Instagram
अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी की लाडली बेटी वेदा अंबानी भी किसी से पीछे नहीं रहीं. वह अपने चाचू की संगीत नाइट में मम्मी श्लोका अंबानी के साथ ट्विनिंग करती दिखी.
Credit: Instagram
श्लोका ने अनंत के संगीत के लिए मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया पीच कलर का डबल शेड वाला शिमरी लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram
इस लहंगे को उन्होंने वन साइडेड ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर किया था. ब्लाउज के बैक में डोरियां लगी थीं.
Credit: Instagram
श्लोका का यह लुक देख लोगों को 'कभी खुशी कभी गम' के गाने 'बोले चूडियां' गाने में करीना द्वारा पहना गया आउटफिट याद आ गया था.
Credit: Instagram
अब एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वेदा मम्मी की गोद में उनके जैसा ही लहंगा पहने दिखाई दे रही है. उसने लहंगा-चोली के साथ सिल्वर सैंडल और बालों में मैचिंग हेयरक्लिप लगाया हुआ है.
Credit: Instagram
श्लोका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड जूलरी पहनी. उन्होंने हाथों में चूड़ियां, कंगन, हीरे का हार, ईयररिंग्स, अंगूठी पहनी हुई थी और अपने बाल पोनीटेल में बांधे हुए थे.
Credit: Instagram