दिल से देसी हैं देश की 'धाकड़ छोरी' विनेश फोगाट, लहंगे-सूट में लगती हैं खरा 'सोना'!

7 Aug 2024

By: Aajtak.in

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने 50 KG फ्रीस्टाइल रेसलिंग के फाइनल में पहुंचकर भारत का झंडा ऊंचा किया.

Credit: Instagram/@vineshphogat

भारत की धाकड़ छोरी ने हर भारतीय के दिल में गोल्ड की आस जगाई थी. हालांकि, उनके बढ़े वजन के कारण उन्हें फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है.  

Credit: Instagram/@vineshphogat

रेसलिंग फील्ड पर सभी पहलवानों को चारों खाने चित कर देने वाली विनेश दिल से एक दम देसी हैं, जो उनके फैशन और स्टाइल में भी झलकता है.

Credit: Instagram/@vineshphogat

विनेश अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा कर चुकी हैं, जिनमें वह भारतीय पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी नजर आ चुकी हैं.  उनका देसी लुक भी एक दम कमाल है.   

Credit: Instagram/@vineshphogat

इस तस्वीर में विनेश पीले रंग का लहंगा और स्लीव्स लेस ब्लाउज पहने दिखाई दे रही हैं. उनके पूरे लहंगे पर पर्पल कलर की कढ़ाई हुआ है. हाथों में महंदी, चूड़ियां और भारी-भरकम जूलरी में विनेश बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Credit: Instagram/@vineshphogat

विनेश इस तस्वीर में ब्लैक और वाइट को-ऑर्ड सेट पहन कर देसी वाइब्स देती दिख रही हैं. उनका यह लुक उनके स्पोर्टी लुक की तरह ही धाकड़ है.

Credit: Instagram/@vineshphogat

साड़ी में भी विनेश अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहीं. बॉर्डर वाली ग्रे और पिंक सिल्क साड़ी में विनेश कमाल लग रही हैं. गले में मंगलसूत्र, कानों में झुमके और हाथों में चूड़ियां उन्हें परफेक्ट भारतीय नारी वाली लुक दे रहे हैं.

Credit: Instagram/@vineshphogat

गोल्डन लहंगे, हाथों में महंदी, लाल चूड़ियां, गले में हार पहने विनेश बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को बालों में जूड़ा बनाकर कंप्लीट किया.

Credit: Instagram/@vineshphogat

विनेश इस तस्वीर में ब्लैक लहंगा पहने दिखाई दे रही हैं. उनके लहंगे पर गोल्डन काम हुआ है. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए लाल लिपस्टिक और कानों में झुमके पहने हैं.

Credit: Instagram/@vineshphogat

इस तस्वीर में विनेश बौटल ग्रीन कलर के सूट के साथ लाल कलर का बनारसी दुप्ट्टा लिए नजर आ रही हैं. उनका यह लुक सिंपल बट ब्यूटीफुल है.

Credit: Instagram/@vineshphogat