एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की शादी को छह साल पूरे हो चुके हैं. उन्होंने इस मौके पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक छोटी पार्टी भी की.
अनुष्का और विराट ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी कीं.
सामने आई तस्वीरों में यह जोड़ा बेहद खूबसूरत अंदाज में केक काटता दिखाई दे रहा है.
खास बात है कि दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में एक-दूसरे के साथ ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
अनुष्का ने जहां एक तरफ ब्लैक रंग का शोल्डर लेस गाउन पहना हुआ है तो वहीं विराट ने भी उनके आउटफिट से मैच करते हुए शर्ट और ट्राउजर्स पहना हुआ है.
अनुष्का के इस खूबसूरत गाउन के बॉर्डर पर गोल्डन वर्क है. उन्होंने अपने बालों को सेंटर पार्टेड देकर खुला छोड़ा है.
अनुष्का ने इस दौरान काफी मिनिमल मेकअप किया हुआ है. उन्होंने आंखों पर काजल, आइलाइनर और होठों पर डार्क शेड की लिपस्टिक लगाई है.
उन्होंने इस दौरान कोई ज्यादा जूलरी नहीं पहनी है. वो बस हाथों में रिंग्स पहनी हुई हैं और डार्क कलर की नेलपेंट लगाए हुए हैं.
इन दोनों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.