अनुष्का-विराट की रोमांटिक 'डोसा डेट', कैजुअल फैशन में भी लगे बिंदास, PHOTO 

08 Nov 2024

Credit: Credit Name

फैंस के चहेते कपल्स में से एक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. 

Credit: Instagram

विराट और अनुष्का की झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं और ये कपल अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है.

Credit: Instagram

वे दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं और शादी के इतने साल बाद भी डिनर डेट्स से लेकर घूमने फिरने जाते हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला. दरअसल, अनुष्का और विराट को मुंबई में बेंगलुरु वाला डोसा एंजॉय करते देखा गया. 

Credit: Instagram

मुंबई के एक डोसा कैफे से कपल की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों का स्टाइलिश अवतार नजर आ रहा है.

Credit: Instagram/@benne.bombay

इस डोसा डेट पर अनुष्का-विराट कैजुअल मगर स्टाइलिश अवतार में दिखाई दिए.

Credit: Instagram/@benne.bombay

एक्ट्रेस को वाइट टी शर्ट के ऊपर ब्लैक शर्ट पहने स्पॉट किया गया. ओवसाइज्ड शर्ट को अनुष्का ने मस्टर्ड कलर के ट्राउजर के साथ स्टाइल किया था.

Credit: Instagram/@benne.bombay

वहीं विराट की बात करें तो उन्हें वाइट शर्ट पहनी, जिसमें वो हमेशा की तरह एलिगेंट लग रहे थे. विराट और अनुष्का दोनों ने ही कैप लगाई हुई थी.

Credit: Instagram/@benne.bombay

जहां कपल का स्टाइल अप-टू-डेट नजर आ रहा है, वहीं उनके चेहरे की स्माइल इस फोटो को पिकचर परफेक्ट बना रहा था. 

Credit: Instagram