By: Aajtak.in

दीपिका से अनुष्का तक....बॉलीवुड सेलेब्स के वेडिंग रिसेप्शन लुक्स, देखें कौन लगा सबसे खूबसूरत

सिद्धार्थ-कियारा के वेडिंग लुक को फैंस ने काफी पसंद किया. दोनों ने पार्टी में मनीष मल्होत्रा का स्टाइलिश ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहना था.

बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स हैं जिनके वेडिंग रिसेप्शन लुक यूनीक थे जिसमें वह काफी खूबसूरत लगे.

तो आइए बॉलीवुड के फेमस सेलेब्स और उनके वेडिंग रिसेप्शन लुक भी देख लीजिए.

2018 में अपने बेंगलुरु रिसेप्शन में दीपिका ने मां द्वारा गिफ्ट की हुई सोने से बनी ब्रोकेड साड़ी फुल स्लीव्स वाले आइवरी ब्लाउज और पन्ना की जूलरी के साथ पहनी थी. वहीं रणवीर ने ब्लैक और गोल्डन शेरवानी पहनी थी.

अनुष्का शर्मा ने 2017 को नई दिल्ली वाले वेडिंग रिसेप्शन में सब्यसाची की डार्क ऑरेंज बनारसी साड़ी एसेसरीज के साथ पहनी थी. वहीं विराट कोहली ने ब्लैक शेरवानी को शॉल के साथ कैरी किया था.

सोनम कपूर ने मई 2018 में वेडिंग रिसेप्शन में अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया हुआ मोनोक्रोम शेवरॉन स्ट्राइप्ड केप लहंगा सेट पहना था. वहीं आनंद अहूजा ने नेवी ब्लू शेरवानी को स्पोर्ट शूज के साथ पहना था.

प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई के वेडिंग रिसेप्शन में व्हाइट अबु जानी खोसला कुमार का डिजाइनर कस्टम ट्यूल स्प्रिंग ब्लॉसम स्कर्ट पहना था जिस पर ऑर्गेना और शिफॉन के फूल और छोटे सेक्विन लगे हुए थे. वहीं निक ने नेबी ब्लू और ब्लैक ब्लैजर पहना था.

बिपाशा बसु ने अपने वेडिंग रिसेप्शन में हैवी जूलरी के साथ फुल स्लीव्स वाला गोल्डन डिजाइनर गाउन कैरी किया था जिस पर ट्रांसपैरेंट श्रग भी था. वहीं करण ने ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट शर्ट-ब्लैजर के साथ बो कैरी की थी.

2017 में अनुष्का शर्मा के दूसरे रिसेप्शन में सब्यसाची का सिक्विन्ड गोल्ड लहंगा पहना था जिसमें ऑर्गेंजा फूल से अच्छा लुक मिला था. वहीं विराट ने बंद गले वाला नेवी ब्लू वेलवेट ब्लेजर क्रीम कलर के चिनोज और मोजड़ी के साथ कैरी किया था.