बॉलीवुड फिल्मों के स्टार्स मूवीज में लाखों-करोड़ों के कपड़े पहनते हैं.
अब चाहे देवदास में माधुरी-ऐश्वर्या की साड़ी हो या बाजीराव-मस्तानी में रणवीर सिंह की ड्रेस, इनकी कीमत लाखों-करोड़ों में थी.
लोगों के मन में अक्सर सवाल आता है कि स्टार्स मूवी में जो कपड़े पहनते हैं, उनका क्या होता है?
हम आपके लिए इस सवाल का जवाब खोज लाए हैं.
1. दोबारा यूज होते हैं
फैशन स्टाइलिश अक्षय त्यागी ने इंटरव्यू में बताया था, फिल्मों में स्टार्स द्वारा पहने हुए कपड़ों को शूटिंग के बाद पैक करके रख दिया जाता है. फिर उन्हें नए लुक के लिए कुछ अलग अंदाज में प्रयोग में लिया जाता है.
उदाहरण के लिए, 'कजरा रे' गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा पहनी गई ड्रेस को मिक्स एंड मैच करके 'बैंड बाजा बारात' मूवी में एक डांसर ने पहनी थी.
अक्षय त्यागी कहते हैं, अगर स्टार्स को कोई ड्रेस पसंद है या मूवी उनके कैरेक्टर से मेल खाती है तो वे कभी-कभी उन ड्रेसेज को अपने साथ ले जाते हैं.
2. स्टार्स ले जाते हैं
उदाहरण के लिए 'ये जवानी है दीवानी' मूवी में नैना (दीपिका पादुकोण) ने गॉगल्स लगाया था जिसे वह घर ले गई थीं.
फिल्मों में स्टार्स द्वारा पहनी जाने वाली कई ड्रेसेज की नीलामी भी कर दी जाती है.
3. पोशाकों की होती है नीलामी
उदाहरण के लिए 'जीने के है चार दिन' गाने में सलमान द्वारा यूज किए हुए टॉवेल को 1.42 लाख रुपये में नीलाम किया गया था और पैसा चैरिटी में दे दिया था.
ऐश्वर्या और रजनीकांत की फिल्म रोबोट में इस्तेमाल किए गए कॉस्ट्यूम्स भी काफी महंगे थे लेकिन बाद में उनकी नीलामी करके उन्हें सेल कर दिया था.