जब अंबानी बहुओं का मॉडर्न अवतार देख थम गईं लोगों की नजरें
Photo- Insta
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी जितनी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं, उनकी दोनों बहुएं भी अपनी यूनिक ड्रेसिंग सेंस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं.
Photo- Insta
अंबानी परिवार की बहुओं राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता का इंडियन लुक अक्सर वायरल होता है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.
Photo- Insta
लेकिन ऐसे भी मौके आए हैं जब अंबानी परिवार की बहुओं ने वेस्टर्न ड्रेस पहनी और लोगों ने उनके लुक को काफी पसंद भी किया.
Photo- Insta
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता को एक बार पेप्लम टॉप और लॉन्ग फ्लोरल स्कर्ट में स्पॉट किया गया था. ब्लैक सनग्लासेस में उनका वेस्टर्न लुक परफेक्ट लगा था.
Photo- Insta
पिछले महीने ही अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका ने एक पार्टी में फ्लोरल प्रिंटेड जंपसूट पहना था. साथ में उन्होंने पिंक फ्लोरल डिटेलिंग वाला स्टेटमेंट केप भी कैरी किया था.
Photo- Insta
अप्रैल में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के कार्यक्रम में प्रेग्नेंट श्लोका मेहता ने क्रीम कलर का शिमरी लहंगा और हरे रंग का हाल्टर नेक फ्लोरल टॉप पहना था.
Photo- Insta
NMACC में ही राधिका को अमेरिकन डिजाइनर प्रबल गुरुंग के खूबसूरत फ्लोरल कट आउट ड्रेस में स्पॉट किया गया था. डायमंड इयररिंग्स और नेकलेस से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था
Photo- Insta
इस वीडियो में फेदर टॉप और शाइनिंग जींस में पैपराजी को पोज देते हुए राधिका काफी क्यूट लगी हैं.
Photo- Insta
इस तस्वीर में श्लोका और राधिका वेस्टर्न ड्रेस में काफी खूबसूरत लगी हैं और दोनों की बॉन्डिंग देखते बन रही है.