12 Aug 2024
By: Aajtak.in
पिछले काफी समय से रैंप वॉक करते वक्त एक मॉडल के सिद्धार्थ मल्होत्रा संग कोजी होने के चर्चे सोशल मीडिया पर हो रहे हैं.
Credit: Instagram/@sidmalhotra
वायरल वीडियो में सिद्धार्थ के साथ कुछ ज्यादा ही कोजी होने वाली इस मॉडल को बुरी तरह से ट्रोल भी किया जा रहा है.
Credit: Instagram/@sidmalhotra
मामला इस हद तक गर्माया कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि उनसे कियारा आडवाणी बहुत गुस्सा होंगी.
Credit: Instagram/@sidmalhotra
सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल होने के बाद इस मॉडल ने सिद्धार्थ की पत्नी कियारा आडवाणी ने माफी भी मांगी.
Credit: Instagram/@sidmalhotra
अब सवाल उठता है कि आखिर यह मॉडल है कौन? बता दें, सिद्धार्थ के साथ फ्लर्ट करने वाली मॉडल का नाम एलिसिया कौर है.
Credit: Instagram/@alicia_kaur
ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एलिसिया पिछले करीब 10 साल से मॉडलिंग की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही हैं.
Credit: Instagram/@alicia_kaur
एक इंटरव्यू में एलिसिया ने खुलासा किया था कि उन्होंने महज 3 साल की उम्र में अपना पहला मॉडलिंग प्रोजेक्ट साइन किया था.
Credit: Instagram/@alicia_kaur
एलिसिया को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की एजेंसियों द्वारा तकरीबन 45 बार रिजेक्ट किया गया था. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी थी.
Credit: Instagram/@alicia_kaur
एलिसिया बोलीं, "कई बार रिजेक्ट होने के बाद आखिरकार 19 साल की उम्र में मुझे एक नामी कंपनी का कॉन्ट्रेक्ट मिला था."
Credit: Instagram/@alicia_kaur
विदेश में उन्होंने मॉडलिंग और अभिनय में सफलता नहीं मिली तो वह 23 साल की उम्र में भारत आईं और सफलता का स्वाद चखा.
Credit: Instagram/@alicia_kaur
एलिसिया ने भारत की तारीफ करते हुए कहा, "मैं बहुत आभारी हूं कि अब मेरा घर भारत है. मुझे यहां काम करना और यहां का रहन-सहन काफी पसंद है."
Credit: Instagram/@alicia_kaur
एलिसिया भारतीय परिधानों से लेकर वेस्टर्न लुक्स तक में धमाल मचाती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 44.7K फॉलोअर्स हैं.
Credit: Instagram/@alicia_kaur