सिर्फ गुड लुक्स, गुड लुक्स & गुड लुक्स..की मालकिन हैं 'पाकिस्तान की आलिया भट्ट', PHOTOS      

16 Oct 2024

By: Aajtak.in

पाकिस्तानी खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार हानिया आमिर को 'पाकिस्तान की आलिया भट्ट' कहा जाता है.  

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

उनकी खूबसूरती और लुक्स के चर्चे पड़ोसी मुल्क के साथ ही भारत में भी खूब होते हैं. 

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

भारतीय उनके स्टाइल और लुक्स को देखकर वाह-वाह करते हैं. आलम यह है कि उनकी वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.  

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

इस तस्वीर में हानिया को ओवर साइज ब्लैक शर्ट में देखा जा सकता है. उनकी शर्ट पर फूल का डिजाइन बना है. उन्होंने अपने लुक को आईलाइनर और सुर्ख लाल लिपस्टिक लगाकर पूरा किया.    

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

हानिया का यह लुक देखिए इसमें वह ग्रीन प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहने नजर आ रही हैं. उनके आउटफिट पर पिंक कलर के टसल्स लगे हैं.  

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

इस लुक में हानिया का बॉस लेडी अवतार नजर आ रहा है. ज्योमैट्रिक पिंट का कोट-पैंट पहने हानिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

हानिया का सूट में ट्रेडिशनल अवतार भी बहुत प्यारा है. मेहंदी कलर के सूट को हानिया ने पर्पल कलर के भारी दुपट्टे के साथ पेयर किया है. उन्होंने बड़े-बड़े कानों के झुमके पहनकर और मांग टीका लगाकर पूरा किया.  

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

लूज फिट ब्लू कोट-पैंट को हानिया ने वाइट शर्ट के साथ पेयर किया है. उनका यह बॉस लेडी लुक ऑफिस के लिए परफेक्ट है.

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

हानिया का यह ऑल ब्लैक अवतार देखने लायक है. नेट का लॉन्ग गाउन पहने हानिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Credit: Instagram/@haniaheheofficial