कौन है ये 23 साल की लड़की जो मिस यूनिवर्स 2022 में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व
दिविता राय ने मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब जीता है.
दिविता राय को मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधु ने जीत का ताज पहनाया था.
71वें मिस यूनिवर्स 2022 ब्यूटी पेजेंट में दिविता राय भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
दिविता राय ने मात्र 23 साल की उम्र में मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का क्राउन अपने नाम किया.
दिविता राय का जन्म कर्नाटक के मंगलुरु में हुआ था लेकिन अभी वह मुंबई में रहती हैं.
दिविता ने सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर मुंबई से पढ़ाई की है.
दिविता राय पेशे से आर्किटेक्ट और मॉडल हैं.
बैडमिंटन, बास्केटबॉल, पेंटिंग, संगीत सुनना और किताबें पढ़ना उन्हें पसंद है.
दिविता, मिस दीवा यूनिवर्स पेजेंट 2021 में सेकंड रनरअप चुनी गई थीं और हरनाज संधु विनर बनी थीं.
दिविता के पिता के कई ट्रांसफर हुए जिस कारण उन्होंने 6 स्कूल बदले.