एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा जल्द ही नीलम उपाध्याय के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
उनकी शादी के लिए प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में मौजूद हैं. दोनों की शादी से पहले पार्टी और पूजा की कई तस्वीरें सामने आई हैं.
ऐसे में उनके फैंस के बीच देसी गर्ल की भाभी के बारे में जानने को लेकर उत्सुकता है. हो भी क्यों ना, प्रियंका की भाभी का स्टाइल हर तरफ लाइमलाइट बटोर रहा है.
आपको बता दें कि प्रियंका की होने वाली भाभी नीलम भी एक्ट्रेस हैं. वो तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं.
PC: Neelam upadhyaya instagram
नीलम उपाध्याय अपनी सुंदरता के साथ ही बेहतरीन अदाकारी के लिए भी जानी जाती हैं. उनका जन्म पांच अक्टूबर 1993 को मुंबई में हुआ था.
PC: Neelam upadhyaya instagram
नीलम प्रियंका चोपड़ा की तरह ही काफी स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. उन्होंने अपनी इंगेजमेंट से पहले हुई एक पार्टी में ये ब्लू कलर की बेहद सुंदर ड्रेस पहनी थी.
PC: Neelam upadhyaya instagram
नीलम उपाध्याय थाई-हाई गाउन के साथ डबल लेयर डायमंड नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थीं. इसके साथ उन्होंने एक स्टेटमेंट रिंग भी पहनी थी.
PC: Neelam upadhyaya instagram
नीलम ने इस दौरान हाथों में मेहंदी भी लगाई हुई थी. उन्होंने बालों को खुला छोड़ा हुआ था जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं.
PC: Neelam upadhyaya instagram
वो अपने सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं. इस तस्वीर में नीलम सिंपल ब्लैक कलर की जैकेट के साथ स्टाइलिश अंदाज में मफलर बांधे हुए दिख रही हैं.
PC: Neelam upadhyaya instagram
इंगेजमेंट पार्टी में भी नीलम खूब सजी-धजी नजर आईं. इस दौरान उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना था. मैचिंग जूलरी में वो बेहद सुंदर नजर आ रही थीं.