24 Sep 2024
By: Aajtak.in
पेरिस फैशन वीक 2024 से ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram
इन तस्वीरों में ऐश्वर्या का ड्रामेटिक हेयस्टाइल चर्चा में बना हुआ है, लेकिन इसके साथ ही एक और चीज है जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
Credit: Instagram
वह और कोई नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन के बगल में बैठी 'ब्रिजर्टन' फेम ब्रिटिश एक्ट्रेस सिमोन एश्ले हैं.
Credit: Instagram
सिमोन एश्ले की खूबसूरती ने सबका मन मोह रही है, लेकिन सवाल उठता है कि अगर वह ब्रिटिश हैं तो उनका भारत से क्या नाता है.
Credit: Instagram/simoneashley
दरअसल, सिमोन भारतीय मूल की हैं. उनका जन्म इंडियन तमिल फैमिली में हुआ है. एक्ट्रेस के माता-पिता लथा और गुनाशेखरन पिल्लई तमिल हैं.
Credit: Instagram/simoneashley
सिमोन का पूरा नाम सिमोन अश्विनी पिल्लई है. हालांकि, इंडस्ट्री में उन्हें सब सिमोन एश्ले के नाम से पहचानते हैं.
Credit: Instagram/simoneashley
सिमोन एश्ले अपने फैशन और स्टाइल के चलते सुर्खियों में रहती हैं.
Credit: Instagram/simoneashley
वह अक्सर बोल्ड आउटफिट्स में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिनमें उनकी खूबसूरती निखरकर आती है.
Credit: Instagram/simoneashley
सिमोन पेरिस फैशन वीक 2024 में ऐश्वर्या राय के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है, जिस पर गोल्डन स्ट्राइप्स बनी हैं.
Credit: Instagram
सिमोन पेरिस फैशन वीक 2024 में ऐश्वर्या राय के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है, जिस पर गोल्डन स्ट्राइप्स बनी हैं.
Credit: Instagram