कई बार आपको परफेक्ट मेकअप लुक नहीं मिल पाता है. क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की वजह मेकअप टूल्स का सही तरीके से इस्तेमाल ना किया जाना भी हो सकता है.
आइए जानते हैं कि आप किन गलतियों के कारण अपने मेकअप को परफेक्ट और फ्लोलेस नहीं बना पा रही हैं.
जरूरत से ज्यादा फाउडेंशन का प्रयोग करने से चेहरा नेचुरल नहीं लगता है. ऐसे में अधिक मेकअप प्रोडक्ट का प्रयोग ना करें.
मेकअप को फ्लॉलेस और नेचुरल रखने के लिए नेचुरल लाइट में ही मेकअप करें. इससे घर से बाहर निकलने पर भी आपका मेकअप लुक परफेक्ट लगेगा.
कई बार मेकअप टूल्स से मेकअप करने पर भी आपको परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता है. ऐसे में आप फिंगर्स की मदद से मेकअप कर सकती हैं.
स्किन टाइप और स्किन टोन के अनुसार ही मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव करना जरूरी होता है. इससे आपको परफेक्ट मेकअप लुक मिलने में मदद मिल सकती है.
एक्सपायर मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल स्किन पर बुरा असर डालते हैं. ऐसे में सही समय पर पुराने मेकअप को रिप्लेस करना भी जरूरी है.