इन सीरीजों में आभा पॉल के सेंशुअस सीन को काफी पसंद किया गया और उनकी पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ी.
(Credit: Instagram/Abhapaul)35 साल की आभा पॉल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर करती रहती हैं.
(Credit: Instagram/Abhapaul)सोशल मीडिया पर वह पर जो फोटो डालती हैं वह वायरल हो जाती हैं.
(Credit: Instagram/Abhapaul)आभा पॉल इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेस पहनती हैं जिनमें वह काफी ग्लैमरस लगती हैं.
(Credit: Instagram/Abhapaul)तो आइए आभा के कुछ ग्लैमरस अंदाज भी देख लीजिए
(Credit: Instagram/Abhapaul)आभा पॉल ने इस फोटो में को-ऑर्ड स्टाइल का ब्लैजर-ट्राउजर पहना है. ब्लैजर के बटन ओपन हैं और उसके अंदर ब्लैक-व्हाइट बिकिनी पहनी है.
(Credit: Instagram/Abhapaul)आभा ने इस फोटो में मरून रंग का शिमरी ब्लाउज पहना है और उसके साथ क्रीम साड़ी कैरी की है. कान में बड़े ईयरिंग्स, खुले बाल, काजल और लिपस्टिक से उनका लुक बढ़ा है.
(Credit: Instagram/Abhapaul)कैजुअल लुक के लिए आभा ने ब्लैक हॉप टीशर्ट के साथ क्रीम कार्गो पहना है. ब्रेसलेट और गॉगल्स से लुक और स्टाइलिश हो गया है.
(Credit: Instagram/Abhapaul)एथनिक लुक के लिए आभा ने डिजाइनर लहंगा और चोली कैरी किया है. बालों को खुला रखा है और मेकअप ने खूबसूरत लुक दिया है.
(Credit: Instagram/Abhapaul)आभा ने इस लुक के लिए हाई थाई स्लिट ब्लैक सूट कैरी किया है. बालों में पोनीटेल बनाया है और बोल्ड मेकअप किया है.
(Credit: Instagram/Abhapaul)आभा ने इस फोटो में ग्रे-ब्लू डीप नेक डेनिम मिनी ड्रेस पहनी है. बालों को खुला छोड़ा है और लाइट मेकअप किया है. हाथ में रिंग कैरी की है.
(Credit: Instagram/Abhapaul)डीप नेक पिंक साटन की ड्रेस में आभा काफी सेंशुअल लग रही हैं. उन्होंने बालों को खुला रखा है और मैचिंग के ईयररिंग्स कैरी किए हैं.
(Credit: Instagram/Abhapaul)शिमरी कपड़े का डीप नेक स्ट्रेप गाउन में आभा का कर्वी फिगर दिख रहा है जिससे वह काफी ग्लैमरस लगी हैं. बालों में पोनीटेल लगाकर खुला छोड़ा है
(Credit: Instagram/Abhapaul)