05 Sep 2024
By: Aajtak.in
युविका चौधरी और प्रिंस नरुला के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. दोनों अपने नए सफर को शुरू करने के लिए बहुत उत्सुक हैं.
Credit: Instagram/@yuvikachaudhary
मंगलवार को अपने मैटरनिटी फोटोशूट से कुछ फोटोज शेयर करने के बाद हाल ही में युविका ने कुछ नई फोटो शेयर की हैं.
Credit: Instagram/@yuvikachaudhary
इन फोटोज में युविका का नए आउटफिट में नया रूप नजर आ रहा है.
Credit: Instagram/@yuvikachaudhary
युविका फोटोज में ब्लैक ड्रेस पहने दिखाई दीं, जिसमें उनके चेहरे का नूर देखने लायक है.
Credit: Instagram/@yuvikachaudhary
उन्होंने मर्मेड फिट और ऑफ शोल्डर वाली ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जिसको खूबसूरत बनाने का काम नेकलाइन पर लगी फ्रिल कर रही थी.
Credit: Instagram/@yuvikachaudhary
उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए बीच की मांग निकालकर मेसी पोनी टेल बनाई हुई है.
Credit: Instagram/@yuvikachaudhary
वह अपने बेबी बंप पर हाथ रखकर पोज दे रही हैं. उनकी सभी फोटोज बेहद खूबसूरत हैं.
Credit: Instagram/@yuvikachaudhary
युविका ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में नजर वाला इमोेजी और दिल बनाया है.
Credit: Instagram/@yuvikachaudhary
ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि युविका इस ब्लैक अवतार से अपने आने वाले बच्चे को बुरी नजर से बचा भी रही हैं.
Credit: Instagram/@yuvikachaudhary